1 / 20
100 मैं से 10 को कितनी बार काट सकते हैं ?
सिर्फ एक बार
❮
❯
2 / 20
वह कौन सी चीज़ है जिसे आप जितना ही लूटते हैं, उतनी ही बढ़ती है?
ज्ञान
❮
❯
3 / 20
ऐसी कौन सी चीज़ है जो हर घर में होती है, पर कोई उसे देख नहीं सकता?
हवा
❮
❯
4 / 20
चार टाँग की हूँ एक नारी, छलनी सम मेरे छेद । पीड़ित को आराम मैं देती, बतलाओ भैया यह भेद ।
चारपाई
❮
❯
5 / 20
दो सुंदर लड़के, दोनों एक रंग के, एक बिछड़ जाये तो दूसरा काम न आये
जूते
❮
❯
6 / 20
ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आप जितना ही खर्चते हैं, वह उतनी ही बढ़ती है?
समय
❮
❯
7 / 20
वह कौन-सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है ?
अप्रैल फूल
❮
❯
8 / 20
‘जा’ जोड़े तो ‘जापान’, अमीरों के लिए है यह शान, बनारसी है इसकी पहचान, दावतो में बढ़ती इसकी मान।
पान
❮
❯
9 / 20
पंख नहीं उड़ती हूं पर। हाथ नहीं लड़ती हूं पर।
पतंग
❮
❯
10 / 20
कोई ऐसा गाना बताइए, जिसे दुनिया गाती है।
हैप्पी बर्थ-डे टू यू।
❮
❯
11 / 20
सबके ही घर ये जाये, तीन अक्षर का नाम बताए। शुरु के दो अति हो जाये, अंतिम दो से तिथि बन जाये ॥
अतिथि
❮
❯
12 / 20
हरी है उसकी काया, लाल मकान में, काला शैतान समाया।
तरबूज़
❮
❯
13 / 20
एक महल में चालीस चोर। मुंह काला, पूंछ सफेद।
माचिस
❮
❯
14 / 20
ऐसी क्या चीज है,जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं।
गर्मी
❮
❯
15 / 20
बिना पंखों के उड़ता हूँ, बिना आवाज़ के बोलता हूँ, बताओ मैं कौन हूँ?
बादल
❮
❯
16 / 20
नाक पर चढ़कर कान पकड़कर, लोगों को है पढ़ाती।
चश्मा
❮
❯
17 / 20
महेश के पिता के 4 बच्चे हैं। सुरेश, रमेश, गणेश। चौथे बच्चे का नाम बताइए ?
महेश
❮
❯
18 / 20
सात रंग की एक चटाई, बारिश में देती दिखलाई।
इंद्रधनुष
❮
❯
19 / 20
लंबा तन और बदन है गोल, मीठे रहते मेरे बोल, तन पे मेरे होते छेद, भाषा का मैं न करूँ भेद ॥
बांसुरी
❮
❯
20 / 20
कान हैं पर बहरी हूँ, मुँह है पर मौन हूँ । आँखें हैं पर अंधी हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ?
गुड़िया
❮
❯